देहरादून
कई दिनों तक प्रदूषण की मार के बाद शुक्रवार के दिन दून को प्रदूषण से राहत मिली। शुक्रवार को एक्यूआई 70 के आसपास रहा। रात्रि आठ बजे एक्यूआई 72 दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले यह 70 से 75 के बीच रहा।
उधर प्रदूषण को लेकर दून के लोगों में जागरूकता देखी गई। शहर के लोग मास्क लगाकर बाहर निकले।