
देहरादून
कुत्ते इंसानों के सबसे वफादार और प्यारे साथी होते हैं। वे न केवल हमारे जीवन में खुशी और आनंद लाते हैं, बल्कि वे हमारे लिए सच्चे मित्र और रक्षक भी होते हैं।
कुत्तों के प्रति इंसानों का प्रेम
वफादारी*: कुत्ते अपनी वफादारी के लिए जाने जाते हैं। वे अपने मालिकों के प्रति सदा वफादार रहते हैं और उनकी रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं।
*प्यार और स्नेह*: कुत्ते अपने मालिकों से प्यार और स्नेह प्राप्त करते हैं और बदले में वे भी अपने मालिकों को प्यार और स्नेह देते हैं।
साथी*: कुत्ते हमारे जीवन में साथी होते हैं। वे हमारे साथ खेलते हैं, हमारे साथ चलते हैं और हमारे साथ समय बिताते हैं।
रक्षक*: कुत्ते हमारे घर और परिवार के रक्षक होते हैं। वे हमें खतरे से बचाते हैं और हमारी रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं।
कुत्तों की बात हम इसलिए यहाँ कर रहे है कि एक व्यक्ति जो डॉग प्रेमी है उसने एक ऐसी ब्रीड को तैयार किया है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएँगे।
जहाँ लोग पाल रहे हैं विदेशी नस्लों के कुत्ते , वहीं – उत्तराखण्ड का एक लाल जिनका नाम हरीश भट्ट है. -अपने लोकल डॉग ब्रीड यानि हिमालयनशिप डॉग (पहाड़ी डॉग ) पर सालों से दूर-दूर स्थित पहाड़ियों में जाकर के अच्छी नस्लों के कुत्तो को लेकर ब्रीडिंग का काम कर रहे है इन प्रकार की ब्रीड को हरीश की मेहनत ने एक अलग ऊंचाई तक पहुंचाय है, अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इन्होंने – – उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे भारत के डॉग प्रेमियों को इन डॉग्स के बारे में बताया कि ये क्यों खास हैं, इनके यूट्यूब चैनल का नाम उत्तराखण्ड वाले है। इनका अपना डॉग फार्म है जो टिहरी गढ़वाल में है, जहाँ हरीश इन ब्रीड्स पे काम कर रहे हैं।
हरीश ने बताया कि कुत्तों के प्रति इंसानों का प्रेम एक ऐसा प्रेम होता है जैसे माँ का बच्चों के लिए है। वे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें खुशी और आनंद प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की ब्रीड की नस्लों के कुत्तों पर इसलिए मेहनत कर रहा हूँ क्योंकि मैं चाहता हूँ जैसे हमारा राज्य ने हर जगह अलग पहचान बनाई है तो यहां के कुत्तों की ब्रीड को भी दुनिया में एक अलग पहचान मिले जिससे हमारे राज्य का नाम रोशन हो सके।