Breakingदेहरादून
Trending

देहरादून मे दाखिल होते ही एक हफ्ता रहेगा रूट डाइवर्ट जाम से बचने के लिए पढ़े खबर

As soon as you enter Dehradun, there will be route diversion for a week. Read the news to avoid traffic jams

Listen to this article

रुट डाइवर्ट प्लॉन

दिनाँक 18/04/2025 से 24/04/2025 तक शिमला बाईपास से मेहूँवाला रोड पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा ड्रेनेज पाईप लाईन बिछाने कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत उक्त मार्ग पर यातायात डायर्वट प्लॉन निम्नवत रहेगा।

 

डाइवर्ट का समय प्रातः 07.00 बजे से कार्य समाप्ति तक

 

1- नयागाँव से आने वाले वाला ट्रैफिक सेवलाकला कट से अल्का डेरी से सेंटज्यूड चौक की ओर भेजा जायेगा।

 

2- सेंटज्यूड चौक से शिमला बाई पास जाने वाला ट्रैफिक अपोजिट साइड से नयागाँव रोड की ओर भेजा जायेगा।

 

3- सेंटज्यूड चौक से कमला पैलेस की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पुर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

4- सेंटज्यूड चौक से अल्का डेरी की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा, सेंटज्यूड चौक से अल्का डेरी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेंवलाकलॉ रोड होते हुए भेजा जायेगा।

 

5- अल्काडेरी पर यातायात का दबाव होने पर कमला पैलेस से सेंटज्यूड जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से पटेलनगर मण्डी की ओर डायर्वट किया जायेगा।

 

*बैरियर/डायर्वट प्वांइट*

 

1- सेंटज्यूड चौक

2- अल्का डेरी

3- सेंवलाकला रोड कट

4- कमला पैलेस तिराहा

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!