Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

हल्द्वानी हिंसा मे मुख्य आरोपी बताए जा रहे अब्दुल मलिक का लेटर वायरल लिखा हिंसा के दिन बीजेपी नेता के साथ मीटिंग के लिए दिल्ली था।

The letter of Abdul Malik, who is said to be the main accused in the Haldwani violence, went viral. He was in Delhi for a meeting with a BJP leader on the day of the violence.

Listen to this article

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को लिखा पत्र आत्मसमर्पण की करी बात
पढे लेटर मे क्या क्या लिखा

निवेदन यह है कि प्रार्थी अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक, अब्दुल मोईद पुत्र अब्दुल मलिक निवासीगण-गली नं०-8, आजाद नगर, थाना वनभूलपुरा, हल्द्वानी, जिला नैनीताल को दिनांक 08.02.2024 को हल्द्वानी प्रशासन द्वारा की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में विरोध करने व जनता को उकसाने व दंगा भड़काने व दंगा कराने के मु0अ0सं0-0021 सन् 2024 में बिल्कुल झूठा नामदर्ज किया गया है। उक्त मु0अ0सं0-0021 सन् 2024 अन्तर्गत धारा-147, 148, 149,307,395,323,332,341,342,353,427,436 भा०द०सं० व 3/4 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निर्वारण अधिनियम व 7 अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 व 15 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के अन्तर्गत थाना वनभूलपुरा, हल्द्वानी, जिला नैनीताल में 08.02.2024 को 21:30 बजे दर्ज कराया गया। प्रार्थी घटना के कई दिन पूर्व से हल्द्वानी से बाहर देहरादून था। दिनांक 07.02.2024 को यह अपने ड्राइवर जहीर अहमद के साथ एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में समय लगभग दोपहर 12:45 बजे होटल रेडीसन सेक्टर-18 के रेस्टोरेन्ट में लगभग तीन घण्टे रूका उसके बाद उसने अपने अधिवक्ता सुधीर तिवारी एडवोकेट पीलीभीत को वहां बुलाया और वहां से लगभग शाम के 5:00 बजे ए-56, सेक्टर-31 नोएडा-यू०पी० में माननीय उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विशाल बख्शी के घर सुधीर तिवारी एड० के साथ गया और लगभग एक घण्टा वहां रहा। उसके बाद सुधीर तिवारी एडवोकेट के साथ मैंने शाम के 7:30 बजे सेक्टर-18 में हल्दीराम के शोरूम पर खाना खाया और उसके बाद रात में मैं अपने ड्राइवर के साथ होटल ग्रीन लोटस एच.-2 सेक्टर-44, अपोजिट अम्रपाली ओ.पी. पवार हाउस दिल्ली में रूका। अगले दिन दिनांक 08.02.2024 को वकील साहब सुधीर तिवारी अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने लगभग 12:30 बजे दोपहर पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री बलवीर पुंज के निवास सेक्टर-17 रेडीसन होटल के पीछे नोएडा यू०पी० गये मैं (अब्दुल मलिक) साथ में था, जहां श्री वलवीर पुंज ने अपने द्वारा लिखित एक पुस्तक Tryst with AYODHYA दी उसके बाद मैं और सुधीर तिवारी एड० पूर्व सांसद श्री तारिक अनवर के निवास 18, मीना बाग निर्माण भवन के सामने, नई दिल्ली गये। उसके पश्चात लगभग 3:00 बजे दोपहर दिनांक 08.02.2024 पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 संजय सिंह के निवास-26, अराधना इन्क्लेव आर. के. पुरम सेक्टर-13, नई दिल्ली-11006 गये और सुधीर तिवारी एड० ने अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण का कार्ड दिया, मैं साथ में था। उसके बाद मैं और अधिवक्ता सुधीर तिवारी ने रेडीसन होटल सेक्टर-18 में खाना खाया और खाना खाने के बाद मैं अपने अधिवक्ता सुधीर तिवारी को छोड़ने एपेक्स गोल्फ एवन्यु अतुल मार्ग, ग्रेटर नोएडा विला नं0-4 सौरभ बिष्ट व ललित सक्सेना के यहां गया जहां पर दिनांक 08.02.2024 को मैं लगभग 7:25 बजे से 8:00 बजे तक रहा उसके बाद में अपनी बेटी मुनीबा के घर फरीदाबाद हरियाणा चला गया और वहीं रात को रूका, घटना के बाद आजतक में हल्द्वानी जिला नैनीताल नहीं गया ना ही मेरी किसी भी व्यक्ति से वार्ता हुयी। मेरा इस घटना से कोई वास्ता नहीं है मुझे झूठा फंसाया जा रहा है लेकिन फिर भी मैं आत्मसम्पर्ण कर निष्पक्ष जांच कराने के लिए तैयार हूँ।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे रिश्तेदार अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक को आत्मसम्पर्ण कर निष्पक्ष जांच कराने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button