Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीति
Trending

मायावती ने गुपचुप कर लिया गठबंधन इस पार्टी को कर रही समर्थन

Mayawati has secretly formed an alliance and is supporting this party.

Listen to this article

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है मायावती वैसे तो घोषणा कर चुकी है की चुनाव अकेले लड़ेगी लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो मायावती खुलकर साथ ना आकर भी एनडीए यानी बीजेपी का सहयोग करेगी ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्यूकी आज बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने मुरादाबाद से इरफान सैफी के नाम का एलान किया है।

  • सहारनपुर से भी माजिद अली का नाम लगभग तह है उसके अलावा ऐसी लगभग 25 सीट है जहा मुस्लिम बड़ी तादाद मे है और जहा इंडिया गठबंधन मुस्लिम उम्मीदवार उतार सकता है बीएसपी उन लगभग सभी सीटो पर मुस्लिम उम्मीदवारों को ही टिकट देगी जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।
  • अब ऐसे मे देखना ये है की यूपी मे सपा कांग्रेस गठबंधन प्लस वोट लाने के लिए क्या अन्य महत्पूर्ण जातियों जेसे गुर्जर, जाट , राजपूत , ब्राह्मण जैसे चेहरों पर दांव खेलेगा या फिर अपनी हार सुनिश्चित करने के लिए मुस्लिम उम्मीदवारों को ही मैदान मे उतरेगा क्यूकी ये तो तह है की जहा कही भी किसी भी सीट पर इण्डिया गठबंधन मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगा वहा बीएसपी भी मुस्लिम ही उम्मीदवार घोषित करेगी जिससे की वोटो का ध्रुवीकरण हो सके और एनडीए को जीत मे आसानी हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button