क्राइमहरिद्वार
Trending

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता सांसी गैंग का शातिर सदस्य नारसन से दबोचा

Haridwar Police's vigilance nabs a notorious member of the Sansi gang from Narsan

Listen to this article

कोतवाली मंगलौर

सांसी गैंग का शातिर सदस्य दबोचा, 27 ATM कार्ड्स बरामद

त्योहारी सीजन में भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने निकला था शातिर

ATM के बाहर खड़ा होकर कम पढ़े लिखे लोगों की मदद करने के बहाने बदल देता था एटीएम

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बैंक, एटीएम, ज्वैलर्स शॉप आदि की सघन व नियमित चेकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 15/10/25 को चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज मय चेतक के गश्त में मामूर थे कि एसबीआई एटीएम बूथ नारसन के पास खड़ी होंडा शाइन बिना नंबर प्लेट को संदिग्ध पाया।

कुछ ही देर में ATM बूथ के पास खड़ा एक युवक पुलिस को अपनी बाइक के पास खड़ा देख भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में अपना नाम अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड़, थाना- कोतवाली सदर, जनपद-सहारनपुर, उम्र- 35 वर्ष, जाति सांसी बताया।

आरोपी की तलाशी लेने पर 27 विभिन्न कंपनी के एटीएम कार्ड बरामद करते हुए पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया मैं आज ATM बदलकर लोगो से पैसे ठगने की नियत से आया था, मैं यह काम पहले भी कर चुका हूँ, हम एटीएम बूथ के अंदर बुजुर्ग या कम पढे लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने से उनका एटीएम अपने हाथ में लेकर एटीएम कार्ड बादल देते हैं और फिर दूसरे एटीएम में जाकर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। यहाँ किसी बुजुर्ग या कम पढे लिखे व्यक्ति का इंतजार कर रहा था।

अभियुक्त अश्विनी को उसके जुर्म धारा 318, 62 बीएनएस व 35/106 बीएनएसएस से अवगत कराते हुए गिरफ्तार पुलिस किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड़, थाना कोतवाली सदर, जनपद-सहारनपुर

बरामदगी

27 विभिन्न कंपनी के ATM कार्ड्स

पुलिस टीम

SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी नारसन

का0 लाल सिंह

का0 पंकज

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!