Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

दीपावली की सरकारी छुट्टी पर बखेड़ा, पंचाग में दीपावली 21 को और छुट्टी 20 को घोषित

Controversy over Diwali holiday; Panchang declares Diwali on 21st and holiday on 20th

Listen to this article

कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से संशोधन की मांग की, कर्मचारी संयुक्त परिषद ने लिखा पत्र

उत्तराखंड सरकार द्वारा दीपावली के अवकाश को लेकर जारी अधिसूचना पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दीपावली का सार्वजनिक अवकाश 21 अक्टूबर को घोषित किया जाए, क्योंकि स्थानीय पंचांगों के अनुसार मुख्य पर्व इसी दिन पड़ रहा है, न कि 20 अक्टूबर को जैसा कि शासन ने अधिसूचित किया है।

परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सरकारी अवकाश सूची में दीपावली की तारीख 20 अक्टूबर 2025 दर्ज की गई है, जबकि ज्योतिषीय पंचांगों और धार्मिक परंपराओं के अनुसार अमावस्या तिथि 21 अक्टूबर को पड़ रही है — और इसी दिन देशभर में दीपावली मनाई जाएगी।

भट्ट ने कहा कि दीपावली केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह आस्था, सद्भाव और प्रकाश का प्रतीक उत्सव है, जिसे पूरे राज्य में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। “ऐसे में आवश्यक है कि राज्य सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करते हुए अवकाश की तिथि को सही किया जाए,” उन्होंने कहा।

नैनीताल इकाई ने भी उठाई आवाज

परिषद के जिला नैनीताल अध्यक्ष असलम अली ने भी इस मुद्दे को प्रांतीय नेतृत्व के माध्यम से उठाते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दीपावली अवकाश की तिथि में शीघ्र संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग तारीखों के चलते कर्मचारियों और आम नागरिकों में भ्रम की स्थिति बन गई है, इसलिए शासन को इस पर स्पष्ट आदेश जारी करने चाहिए।

कर्मचारियों की भावनाओं का सवाल

परिषद का कहना है कि दीपावली केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि राज्य के प्रत्येक परिवार की भावनाओं से जुड़ा पर्व है। ऐसे में, अगर अवकाश गलत तिथि पर दिया गया, तो बहुत से कर्मचारी और नागरिक मुख्य दिवस पर पूजा और पारिवारिक कार्यक्रमों से वंचित रह जाएंगे।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!