
हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना पथरी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए लगभग 3,000 लीटर लाहन नष्ट किया और जंगलों व खेतों के बीच बनाई गई कच्ची शराब की अस्थायी भट्टियों को ध्वस्त किया।

यह कार्रवाई आज दिनांक 16 अक्तूबर 2025 को दिनारपुर, डेरा आदि क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान की गई। पुलिस टीम ने नालों के किनारे और झाड़ियों के बीच छिपी भट्टियों को चिन्हित कर नष्ट किया।
विशेष बात यह रही कि अभियान के दौरान ड्रोन की सहायता से इलाके की निगरानी की गई, ताकि कोई भी अवैध गतिविधि नजरअंदाज न हो सके। पुलिस की यह पहल आधुनिक तकनीक के उपयोग और सटीक रणनीति का उदाहरण रही।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिलेभर में अवैध शराब, नशे और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और एसएसपी डोभाल के नेतृत्व में चल रहे अपराध व अवैध शराब विरोधी अभियान की प्रशंसा की।
— हरिद्वार पुलिस का संदेश स्पष्ट: कानून तोड़ने वालों पर नहीं होगी कोई रियायत।



