क्राइमहरिद्वार
Trending

वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को झबरेड़ा पुलिस ने धर दबोचा

Jhabreda police arrested the accused who committed the vehicle theft incident.

Listen to this article

थाना झबरेड़ा

आरोपी पहले भी चोरी में जा चुका है जेल

दिनांक 18.11.2025 को थाना झबरेड़ा पर वादी फातो निवासी कस्बा व थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल रजि न०UA08-2970 CD Down चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना झबरेड़ा पर तहरीर दी गई थी।

वादी मुकदमा की तहरीर पर थाना झबरेडा पर मु0अ0सं0 328/2025 पंजीकृत किया गया।

घटना का शीघ्रता से अनावरण हेतु थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आने जाने वाले समस्त सड़क मार्ग, कस्बा झबरेड़ा आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज़ को खंगाला गया।

सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किए जाने पर घटना में अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करना प्रकश में आया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किए गए।

दिनांक 19/11/2025 को झबरेड़ा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बॉबी कस्बा झबरेड़ा की तरफ से मानकपुर जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बॉबी उर्फ चाइनीज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेड़ा हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकडा गया।

नाम पता आरोपी

1- बॉबी उर्फ चाइनीज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेड़ा हरिद्वार।

बरामदगी

1.मोटरसाइकिल सीडी डॉन

पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष अजय शाह

2. उप नि0 रविंद्र सिंह

3. हेड का0 हरेंद्र सिंह

4. कानि0मनीष चौहान

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!