देहरादून : लगातार भारत न्यूज़ फर्स्ट पर खबरे प्रसारित होने के बाद भी माजरा निवासी भू माफिया पर कार्यवाही क्यू नही कर रहा प्रशासन? क्या किसी आधिकारी का भी है हाथ?
देहरादून मे लगातार भू माफियाओं के हौसले बुलन्द है हद तो तब हो गई जब मोजा नागल हटलाना परवादून मे काफी वर्षो पहले मर चुके व्यक्ति ने जिंदा होकर कि माजरा के रहने वाले मंसूर अली के नाम रजिस्ट्री लगभग चार बीघा जमीन जिसकी कीमत करोड़ों मे है उसकी रजिस्ट्री भू माफिया मंसूर अली ने एक मृत व्यक्ति से आखिर कैसे अपने नाम करा ली और आगे भी लोगों को बेच दी इसकी खबर भारत न्यूज़ फर्स्ट पर पहले भी प्रसारित की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई भारत न्यूज़ फर्स्ट के पास सभी साक्ष्य मौजूद है यदि प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता तो और भी बड़ा खुलासा भारत न्यूज़ फर्स्ट पर किया जाएगा।