
त्योहारी सीजन से पहले दून पुलिस एक्शन मोड में — थाना बसंत विहार में नई तैनाती के बाद प्रभारी अशोक राठौड़ की पहली बड़ी पहल
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए देहरादून पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थाना बसंत विहार क्षेत्र में नवनियुक्त थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने चार्ज लेते ही अपनी सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के ज्वैलरी शॉप व शोरूम मालिकों के साथ एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया।

गोष्ठी में थाना प्रभारी राठौड़ ने त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़-भाड़ और सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए व्यापारियों को भौतिक, इलेक्ट्रॉनिक और मानव सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है, और पुलिस-व्यापारी समन्वय से किसी भी घटना को रोका जा सकता है।
गोष्ठी में दिए गए मुख्य सुझाव:
• मजबूत शटर, डबल लॉक सिस्टम और बुलेटप्रूफ ग्लास का उपयोग।
• पूरे शोरूम में सीसीटीवी कैमरे 24×7 रिकॉर्डिंग मोड पर सक्रिय रखना।
• लॉकरों में कीमती सामान सुरक्षित रखना और अलार्म सिस्टम इंस्टॉल करना।
• कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करना।
• प्रशिक्षित गार्ड की ड्यूटी और नकद लेन-देन को सीमित रखना।
• किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देना।
थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने कहा कि पुलिस और व्यापारियों के बीच सीधा संवाद अपराध रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी ज्वैलरी कारोबारियों से सुरक्षा संबंधी सभी बिंदुओं पर तत्काल अमल करने की अपील की।
गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यापारियों ने पुलिस के सुझावों का समर्थन करते हुए कहा कि वे सुरक्षा प्रबंधन में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
थाना बसंत विहार के नवनियुक्त प्रभारी अशोक राठौड़ चार्ज लेते ही एक्शन मोड में नजर आए हैं, और उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।



