
त्योहारी सीजन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। संयुक्त परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा के निर्देश पर हल्द्वानी, लालकुआं और मुरलीखानी क्षेत्र में सात ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।

सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे ने बताया कि इन स्थलों पर सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन ब्लैक स्पॉट्स पर परिवहन, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग और सड़क सुरक्षा शाखा के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएंगे।
चिन्हित ब्लैक स्पॉट निम्न हैं —
1. एस. मोड़ टांडा जंगल(हल्द्वानी)
2. मोटाहल्दु (लालकुआं)
3. हल्दूचौड़ से गुमटी तिराहा (लालकुआं)
4. वी आई पी गेट से श्मशान घाट (लालकुआं)
5. रेलवे स्टेशन से वीआईपी गेट (लालकुआं)
6. पीलीकोठी (मुखानी )
7. लामाचौड़ (मुखानी )
बैठक में यह भी तय किया गया कि इन स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे। सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर, और ब्लिंकिंग लाइट लगाने के साथ सड़कों के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएंगे।

बैठक में सहायक निदेशक (सड़क सुरक्षा) नरेश सांगल, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तय किया गया कि चिन्हित स्थलों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य तत्काल प्रारंभ किए जाएँगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस मौके पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविन्द पाण्डेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अपराजिता पाण्डे, परिवहन कर अधिकारी अनुमा आर्य, उप निरीक्षक आर.एस. पवार सहित नंदन सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



